इंडियन प्रीमियर लीग खेल जगत की सबसे बड़ी लीग में से एक है और यह क्रिकेट की दुनिया में सबसे नामी गिरामी लीग है. आईपीएल के खेल ने कईं खिलाडियों को रातों रात अमीर बना दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आज के टाइम में ऐसे कईं दिग्गज खिलाडी है जोकि आईपीएल से 100 करोड़ कमाने वाली लिस्ट में आ गए हैं. इतना ही नहीं बल्कि इन खिलाडियों की कमाई का आंकड़ा हर साल बढ़ता चला जा रहा है. बहुत से विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में खेल कर अपना उचित हिस्सा कमा कर ले जाते हैं, जबकि बहुत सारे भारतीय खिलाडी करोड़पति बनकर उभरे हैं. साल 2020 शुरू हो चुका है और इसके साथ ही आईपीएल का 13वां सीजन भी शुरू होने जा रहा है. ऐसे में खिलाडियों की बोली लगने का सिलसिला शुरू हो चुका है. अब देखना यह होगा कि इस बार कौन सा खिलाड़ी किस टीम की तरफ से खेलेगा और जीत की ट्राफी अपने नाम ले जायेगा.
बहरहाल, आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे चुनिंदा आईपीएल प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि सबसे अधिक कमाने वाले टॉप 10 खिलाडियों की लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं. तो आईये जानते हैं कौन-कौन सा खिलाड़ी इस वक़्त करोड़ो रुपयों के पायेदान पर पहुँच चुका है…
- डेविड वार्नर
साल 2018 में प्रतिबंध के बाद ऑस्ट्रेलिया के इस विपुल बल्लेबाज ने 2019 में अपनी वापसी की. बता दें कि डेविड वार्नर पर सनराइजर्स प्रबंधन ने विश्वास रखा और उन्हें अपनी टीम से खेलने का मौका दिया. इस दौरान उन्होंने डेविड को 12.5 करोड़ रूपये का प्रॉफिट दिया. टीम की कप्तानी गंवाने के बावजूद भी डेविड वार्नर उनके प्रमुख बल्लेबाज थे और 12 मैचों में 692 रन के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर बने.
- दिनेश कार्तिक
वर्षों से छह अलग-अलग फ्रैंचाइजी के लिए खेले जाने से दिनेश को काफी अनुभव मिला है. मौजूदा कोलकाता नाइट राइडर्स कप्तान कभी दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रह चुके हैं. साल 2014 में दिल्ली ने तमिलनाडु के इस बल्लेबाज़ को अपनी टीम में शामिल करके उन्हें 12.5 करोड़ रूपये कमाने का मौका दिया. इसी कारण दिनेश हमारी टॉप 10 करोडपति आईपीएल खिलाडियों की लिस्ट में 9वें स्थान पर आते हैं.
- युवराज सिंह
पंजाब दी शान युवराज सिंह को भला कौन नहीं जानता. वह इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाडियों की लिस्ट में आठवें पायेदान पर आते हैं. साल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने उन्हें 14 करोड़ रूपये का ऑफर दे कर अपनी टीम में खेलने का ऑफर दिया. युवराज ऐसे दुसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल सीजन में सबसे बड़ी बोली लगाने का खिताब हासिल है.
- बेन स्टोक्स
बेन ऐसे पहले अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपने पहले ही प्रदर्शन में सबका दिल जीत लिया था. इन्हें राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट ने साल 2017 में 14.5 करोड़ रूपये की बोली लगा कर चुना था. यह सीजन उनके लिए सबसे बेहतरीन साबित हुआ क्यूंकि वह इस लीग में दुसरे स्थान पर थे. पिछले 13 वर्षों में बेन स्टोक्स ऐसे तीसरें खिलाडी हैं जिन पर सबसे बड़ी बोली लगाई गई थी.
- ऋषभ पंत
साल 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ आईपीएल में प्रवेश के बाद ऋषभ पंत ने कई टीमों की आंखों पर कब्जा कर लिया है. दिल्ली के स्थानीय लड़के ने पिछले चार आईपीएल सीजन में केवल दिल्ली टीम की तरफ से खेला है. ऋषभ अपनी मारक क्षमता के साथ एक खतरनाक बल्लेबाज हैं और दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक और साल के लिए उन्हें रिटेन करना मुश्किल है. वह हमारे करोड़पति खिलाड़ी अनुबंध में नंबर 6 पर आते है.
- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा सबसे बेहतरीन क्रिकेट खिलाडी हैं जिन्होंने 5 बार आईपीएल की जीत का खिताब हासिल किया है. इस बार आईपीएल 2020 में रोहित मुंबई इंडीयंस की टीम की तरफ से खेल रहे हैं. रोहित उन तीन खिलाडियों में से हैं जिन्होंने कमाई के मामले में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. शायद उनका शानदार प्रदर्शन ही है जो एक बार फिर उन्हें मुंबई टीम की तरफ से अगुवाई करने का मौका दे रहा है. बता दें कि इस साल रोहित को 15 करोड़ रूपये की बोली लगा कर टीम में बरकरार रखा गया है.
- महेंद्र सिंह धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान जिन्होंने 2008 में अपनी शुरुआत के बाद से चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व किया था. हालाँकि दो सत्रों पर उनके खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया अता लेकिन अब वह चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं. साल 2008 में 15 करोड़ रूपये की बोली से खेलने वाले धोनी इस बार के आईपीएल 2020 का भी हिस्सा बन रहे हैं. वह 100 करोड़ रूपये की लिस्ट पार करने वाले चौथे बड़े खिलाडी हैं.
- पैट कमिंस
अगर 2008 को एमएस धोनी के लिए याद किया जाता है तो 2020 को पैट कमिंस के लिए याद किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला विदेशी खिलाड़ी बन गया है, जो शायद बेन स्टोक्स के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देगा. कमिंस को शाहरुख खान के सह-स्वामित्व में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ की भारी-भरकम राशि से खरीदा गया है जिससे वह हमारी सबसे अधिक कमाई करने वाली प्लेयर्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं.
- ग्लेन मैक्सवेल
अगर बात सबसे अधिक कमाई करने वाले आईपीएल खिलाडियों की बात करें तो इस लिस्ट में दुसरे स्थान पर जिस खिलाडी का नाम आता है वह कोई और नहीं बल्कि ग्लेन मैक्सवेल हैं. ऑस्ट्रेलियन आल राउंडर ग्लेन को किंग्स एलेवेन पंजाब टीम द्वारा मौका दिया गया था जोकि टीम के लिए अच्छा चुनाव साबित हुआ.
- विराट कोहली
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के मौजूदा कप्तान हैं. वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही टीम से 12 सीजन खेले हैं. उनकी परफॉरमेंस के कारण उनके वेतन में भी काफी वृद्धि की जाती रही है. वह 100 करोड़ की लिस्ट में आने वाले तीन खिलाडियों में से एक हैं. विराट को सबसे अधिक बोली लगा कर खेलने का मौका देने वाली टीम द्वारा उन्हें इस साल भी 17 करोड़ रूपये दिए जायेंगे.